सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कविता पद्य - मुसीबतों के पत्थरों को पिघलाएं

डूबता सूरज कहता, मत कर अहं चाहे हो कितना बल । शक्तिशाली होते हुए, मुझे भी जाना होता है ढल ।। कठोर है पत्थर, पानी तरल निराकार । गतिशील है वो, पत्थर का भी बदल देता आकार ।। राह में आने वाले पत्थरों की, नही करता परवाह । बस बहता रहूँ चलता रहू, यही उसकी चाह ।। पानी से गतिशीलता सीख, कदम हम बढाएं । राह में आने वाले मुसीबतों के पत्थरों को पिघलाएं ।। - संजय वैदमेहता दोस्तों इस चित्र को देख कर दिमाग में जो विचार आएं उसमें एक चीज हो सकती है - " गतिशीलता " सूरज भी गतिशील और पानी भी गतिशील. लेकिन एक तपाता है और एक शीतलता देता है । लेकिन दुसरी चीज है - सहनशीलता .  समन्दर के बीच खडा पत्थर समभाव से ताप और शीतलता दोनों को ग्रहण करता है । जीवन में सुख दुःख दोनों आते है । चट्टान सा संकल्प बल हो तो जीवन में हर डगर पर पत्थर की तरह अडिग रहा जा सकता है । समभाव से ताप और शीतलता या सुख और दुःख दोनों को ग्रहण करना सीखे।