सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कंप्यूटर पर हिन्दी देवनागरी में टाइप करे आसानी से

बढ़ते हुए कम्प्यूटर, मोबाइल एवं इंटरनेट के  इस्तेमाल के चलते हर कोई अब खुद को डिजिटल युग के अनुरूप ढालना चाह रहा है. ऐसे में हिंदी टायपिंग की जानकारी ना हो तो भैया गाड़ी अटक जाती है. और हिंदी टायपिंग की जानकारी होना अब केवल लेखकों या बुद्धिजीवियों के लिए ही नहीं बल्कि सामान्य जन के लिए भी जरुरी है. अब अगर WHATSAPP या FACEBOOK पर अपने किसी प्रिय को यदि अपनी भाषा में सन्देश भेजने का मजा ही कुछ और है. अगर हिंदी टायपिंग करना जानते हो तो खुद ही सरकारी पत्र से लेकर मेन्यु या प्राइज लिस्ट  तक खुद टाइप कर के प्रिंट कर सकते हो. छोडिए अब दूसरों पर निर्भर करना और आइए जाने कैसे करे हिंदी में टाइपिंग ? हिंदी में टाइप करने के लिए आपको कंप्यूटर (PC)  पर Google Input Tools  को इनस्टॉल करना होगा. ( Android मोबाइल पर हिन्दी कैसे टाइप करे ? जानने के लिए क्लिक करे ) यह एक बड़ा ही शानदार सॉफ्टवेर है जो आपको बड़ी आसानी से हिन्दी टायपिंग करने की सुविधा देता है. इसकी ख़ास बात यह है कि जैसे आप सामान्यतया हिंदी शब्दों को अंग्रेजी में टाइप करते है वैसे ही टाइप करना है, यह सोफ्वेयर अपने आप उन्हें देवनागरी लिपि म